नालंदा ,04 फरवरी 2025:में बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर रविवार की शाम अज्ञात ट्रेन के संपर्क में आने से इंटरमीडिएट परीक्षार्थी की मौत हो गई। मामला बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे गुमटी के समीप की है। मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजवलपुर निवासी शंभू साहनी के (19) वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि बिहार शरीफ के सकुनत में रहकर राहुल कुमार मजदूरी और पढ़ाई करने का काम करता था। वह इंटर की परीक्षा दे रहा था। मजदूरी कर वह पढ़ाई का खर्च निकाल रहा था।
अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से हादसा
भाई ने बताया कि रविवार की शाम सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर प्रसाद खाने के लिए वह पैदल सकुनत से रेलवे गुमटी की तरफ गया था। तभी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया और गुमटी से करीब 30 मीटर दक्षिण की ओर गड्ढे में पड़ा हुआ था।
स्थानीय लोगों की जब उसपर नजर पड़ी तो बिहार थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस के द्वारा गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मोबाइल के द्वारा हमलोगों को स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे।
वहीं इस मामले में बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।