टी.बी. उन्मूलन अभियान अंतर्गत एसईसीएल मुख्यालय में ली गई निक्षय शपथ

बिलासपुर, 03 फरवरी (वेदांत समाचार)। स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय व कोयला मंत्रालय के तत्वावधान में मनाये जा रहे 100 दिवसीय टी. बी. उन्मूलन अभियान अंतर्गत दिनांक 03.02.2025 को एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन आगन्तुक कक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जे.पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (संचालन/योजना-परियोजना ) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, विभिन्न विभागाध्यक्षो, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, महिलाकर्मियों की उपस्थिति में “निक्षय शपथ” लिया गया ।

“निक्षय शपथ” का पठन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जे.पी. द्विवेदी ने किया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया । यह आयोजन एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों में किया जा रहा है ।