CG NEWS:होंडा सिटी कार से नशीली दवाई जब्त, चाकू और देशी कट्टा के साथ 3 तस्कर अरेस्ट

धमतरी,03 फरवरी 2025 (वेदांत समाचार)। होंडा सिटी कार से नशीली दवाई जब्त की गई है साथ ही चाकू और देशी कट्टा के साथ 3 तस्कर अरेस्ट हुए है। कुरूद पुलिस को मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना मिला कि तीन व्यक्ति जो नया कृषि उपज मंडी के पास एक होंडा सिटी कार क्र.सीजी.04 एएच 6401में में नशीली दवाई रखकर अवैधानिक रूप से बिक्री कर रहे हैं की सूचना पर तत्काल कुरूद पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपीगण टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू पिता लक्ष्मीराम साहू उम्र 18 वर्ष 11 माह, 02. जयप्रकाश उर्फ गोलू पिता लक्ष्मीराम साहू उग्र 23 वर्ष सा० इंद्रा नगर कुरूद, 03. गुलशन साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 18 वर्ष 01 माह सा० कुहकुहा थाना कुरूद जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत सम्पूर्ण कार्यवाही कर तीनों आरोपियों टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू जयप्रकाश उर्फ गोलू, गुलशन के कब्जे से 36 नग कैप्सुल SPASMOPROXYVON PLUSकुल 288 नग नशीली कैप्सूल कीमती 3196/- रूपये एवं प्रयुक्त कार होंडा सिटी कीमती 2,00,000/- रु०, 01 नग देशी कट्टा,05 नग कारतूस कीमती 35000/- रू० 02 नग चाकू कीमती 700/- रूपये,03 नग इश्तेमाली विवो मोबाइल कीमती 25000/- र० नगद रकम 1420/- कुल 2,65,316/- रूपये आरोपियों के कब्जे से गवाहों के समक्ष जब्त कर विधिवत कार्यवाही कर कैप्सूल को सीलबंद किया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र.44/25 धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है। आरोपियों का नाम- टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू पिता लक्ष्मीराम साहू उम्र 18 वर्ष 11 माह, साकिन इंद्रानगर कुरूद,थाना कुरूद जिला धमतरी(छ.ग.) जयप्रकाश उर्फ गोलू पिता लक्ष्मीराम साहू उम्र 23 वर्ष साकिन इंद्रानगर कुरूद,थाना कुरूद जिला धमतरी(छ.ग.) गुलशन साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 18 वर्ष 01 माह साकिन कुहकुहा,थाना कुरूद जिला धमतरी(छ.ग.)