Uttarakhand Municipal Election 2025 Results: उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी का दमदार प्रदर्शन, 11 में से 10 मेयर सीटों पर किया कब्जा, कांग्रेस का नहीं खुला खाता…

Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Results: उत्तराखंड में हुए शहरी निकाय चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 में से 10 मेयर पदों पर जीत दर्ज की है. एकमात्र श्रीनगर नगर निगम की मेयर सीट निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी के खाते में गई. बीजेपी का यह प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले दोगुना मजबूत रहा है. वहीं, पिछले चुनाव में 2 मेयर पद जीतने वाली कांग्रेस इस बार मेयर चुनावों में कोई सीट नहीं जीत सकी. हालांकि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में उसने कुछ हद तक चुनौती दी.

43 नगर पालिकाओं में बीजेपी ने बढ़त बनाई है, जबकि 46 नगर पंचायत अध्यक्षों में 15 सीटों पर बीजेपी और 12 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

BJP के विजयी मेयर

देहरादून में सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश में शंभू पासवान, अल्मोड़ा में अजय वर्मा, हल्द्वानी में गजराज बिष्ट, कोटद्वार में शैलेंद्र सिंह रावत, पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल, काशीपुर में दीपक बाली, रुद्रपुर में विकास शर्मा, रुड़की में अनिता देवी अग्रवाल और हरिद्वार में किरण जैसल ने बीजेपी के लिए जीत दर्ज की.

निर्दलीय का दमदार प्रदर्शन

श्रीनगर नगर निगम से निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत दर्ज कर सबका ध्यान खींचा. इसके अलावा, नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी निर्दलीय मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है.

राजनीतिक विश्लेषण

उत्तराखंड में इस प्रदर्शन से बीजेपी ने यह साबित कर दिया है कि शहरी इलाकों में उसका प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी तीसरी ताकत के रूप में उभरकर सामने आए हैं. कांग्रेस के लिए यह चुनाव बड़ा झटका साबित हुआ है, और उसे अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा.