KORBA:जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्र का महोत्सव

कोरबा,27 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। प्रतिवर्षानुसार जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा द्वारा इस वर्ष आयोजित गणतंत्र दिवस महोत्सव की धूम जिला चेम्बर के मुख्यालय में रही। जिला चेम्बर के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित इस समारोह में चेम्बर के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल उपस्थित थे।


सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात धूप-अगरबत्ती प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिला चेम्बर के अध्यक्ष योगेश जैन ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया।


चेम्बर के पदाधिकारियों एवं सदस्य व्यापारियों ने हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण में भाग लिया एवं राष्ट्रगान गाया। इसके पश्चात वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रसाद वितरण कर सभी उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।


इस अवसर पर जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा के महामंत्री विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, नरेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार मोदी, मनोज अग्रवाल, अमीन पारेख, गजानन्द अग्रवाल, अज्जु अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दीपक कुकरेजा, नटवर अग्रवाल, विनोद सिन्हा, सत्येन्द्र पूरी सहित अन्य सम्माननीय सदस्यगण उपस्थित थे।

सभी उपस्थित व्यापारियों ने जिला चेम्बर के विधिक सलाहकार अधिवक्ता राजकुमार मोदी को मानवाधिकार सहायता संघ का जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।