KORBA:नवमतदाताओं को वोटर आईडी प्रदान कर आगामी निर्वाचन में मतदान के लिए किया गया प्रेरित, लोकतांत्रिक कर्तव्यों के पालन व मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई गई शपथ

  • स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय कोरबा में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित
  • लोकतंत्र हमें अवसर प्रदान करता है प्रतिभा के आधार पर योग्य प्रत्याशी चुनने का : कलेक्टर श्री वसंत
  • मतदान के कर्तव्य को समझें व अनिवार्य रूप से करें मतदानः- एसपी श्री तिवारी
  • स्वीप एक्टिविटी व निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारी किए गए सम्मानित

कोरबा 25 जनवरी 2025/मतदान में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु आज स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय कोरबा विद्युत गृह क्रमांक 01 में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की अध्यक्षता में 15वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर निगम आयुक्त कोरबा आशुतोष पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत दिनेश नाग, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋचा सिंह, स्वीप की जिला नोडल अधिकारी व प्रचार्य ई वी पी जी कॉलेज डॉ शिखा शर्मा कॉलेज के प्राचार्य श्रीमती डेजी कुजूर सहित स्टॉफ , महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने उपस्थित लोगों अधिकारी एवं कर्मचारियों महाविद्यालय के प्राध्यापक व नए मतदाता छात्र छात्राओं को निष्ठापूर्वक शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने और लोकतांत्रिक कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को अक्षुण बनाए रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों ने नवीन युवा मतदाताओं का बैच लगाकर स्वागत किया साथ ही उन्हें फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर आगामी निर्वाचन में मतदान के लिए प्रेरित किया।



कलेक्टर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। लोकतंत्र हमें अवसर प्रदान करता है प्रतिभा के आधार पर योग्य प्रत्याशी को विजयी बनाने का। इस हेतु आप सभी प्रतिभा को महत्व दें , किसी प्रकार की भय, लोभ, प्रलोभन, धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय से परे होकर उचित प्रत्याशी को मतदान करें। कलेक्टर ने कहा कि यह नगर व गांव की सरकार चुनने का वर्ष है इसे देखते हुए भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न एक्टिविटी की जा रही है। स्कूल कालेजों में रंगोली प्रतियोगिता, नारा, स्लोगन, भाषण, निबंध लेखन, पेंटिंग, चित्रकला, वाद विवाद जैसे अन्य क्रियाकलाप आयोजित किया जा रहा है साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने नवमतदाताओं को लोकतंत्र के पावन पर्व में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहित किया।

एसपी श्री तिवारी ने उपस्थित लोगों को मतदान के कर्तव्य को समझने एवं अनिवार्य रूप से मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने उपस्थित सभी से अच्छे नागरिक बनने, शहर को स्वच्छ रखने, कानून का पालन व महिलाओं का सम्मान करने, मद्यपान व ध्रूमपान का त्याग करने एवं दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की समझाइश दी। साथ ही छात्र छात्राओ को अपनी मंजिल को पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की प्रेरणा दी।
निगामायुक्त श्री पाण्डेय ने कहा कि भारत विश्व मे सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है। युवाओं की मतदान में भागीदारी बढ़ाने के लिए हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने मत के महत्व को जानें और निर्वाचन में शत प्रतिशत अपनी योगदान सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरवासियों से शहर में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान में शामिल होकर अपने वार्ड व शहर को स्वच्छ बनाने का आग्रह किया। साथ ही सभी से प्लास्टिक उपयोग में कमी लाने, गीले सूखे कचरों का पृथक रख कर व्यवस्थित निष्पादन में सहयोग करने एवं शहर की साफ सफाई में पूर्ण मदद करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री वसंत को महाविद्यालय के छात्र शिव जायसवाल द्वारा कलेक्टर की हस्त निर्मित पेंटिग भेंट की गई। कलेक्टर ने युवा शिव के चित्रकला की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

इस दौरान महाविद्यालय स्वीप टीम की वालिंटियर्स एवं छात्र-छात्राओ द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। कोरबा जिला में स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता के साथ ही निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करने छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में आकर्षक रंगोली भी बनाई गई।