रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6 आरोपियों की गिरफ्तारी, 201.31 ग्राम हेरोइन जब्त

रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 201.31 ग्राम हेरोइन जब्त की है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से 5 पंजाब के निवासी हैं और उन्हें रायपुर में हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हेरोइन के अलावा 25000 रुपये की नकदी भी जब्त की है।

रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की ओर से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक लाल उमेंद सिंह ने पुरस्कृत किया है।