- सत् प्रतिशत मतदान से ही सर्वांगीण विकास संभव:नायक
कोरबा/हरदीबाजार, 25 जनवरी । बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल व कलेक्टर अजीत वसंत व जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय के संरक्षण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू व प्राचार्य लखनलाल बंजारे के प्रमुख मार्गदर्शन में व राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालन में जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा द्वारा आदेशित 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाना है ताकि शत् प्रतिशत मतदान हो सके एवं गांव से शहर तक स्थानीय सरकार के माध्यम से विकास हो सके।
इस तारतम्य में इकाई द्वारा मतदाता शपथ के साथ नारा,स्लोगन,रैली दीवाल लेखन बोईदा बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय में व प्रार्थना मंच एवं चौक चौराहे पर दीवार लेखन के माध्यम से आज के दिन का विशेषता बताते हुए विशेष बनाया गया एवं सर्व नागरिकों से अपील किया गया कि वे मतदान अवश्य करें राजेंद्र कुमार नायक ने बताया कि शासन प्रशासन से लगातार जागरूकता,अपील नागरिकों से किया जा रहा है कि अपने मत का जरूर प्रयोग करें ताकि देश को एक नया दिशा दिया जा सके एवं विकसित की ओर अग्रसर हो सके के साथ प्रशासन द्वारा आदेशित विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजन का सत् प्रतिशत पालन किया जाता है ।
इस अवसर पर प्राचार्य लखन लाल बंजारे,राजेन्द्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी,संजय पांडेय,वीरेंद्र कुर्रे,देवीदयाल सिंह,पुरुषोत्तम देवांगन,जितेंद्र कुमार नेटी,छायारानी,भारती सिंह तोमर,सुनील कुमार मिश्रा,सेत कुमार सांड,किरण जांगड़े,श्यामा मरावी,के साथ स्वयंसेवक,बृहस्पति,अंजनी,अनीता,संजू, किरण,सुलेखा,संजनी,प्रतिभा पटेल,उषा पटेल,कुसुम पटेल, हिना,मुस्कान,आदित्य,लक्ष्मण, मुस्कान ओग्रे,मुस्कान मरावी, ज्योति कवंर,रीना,सत्यम कुमार, उदय कुमार,युगेश दास,अमन कुमार,लोकेश,देवेंद्र कुमार, राकेश कुमार,रोशन,नरेश कुमार, मुकेश कुमार,आलेख कुमार के साथ तमाम छात्र उपस्थित रहे।