KORBA: आगामी आदेश तक जनदर्शन स्थगित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

कोरबा,27 जनवरी 2025 । कलेक्टर अजीत वसंत ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 2025 को दृष्टिगत रखते हुए प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन को आगामी आदेश तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने पूर्व में जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है।