उज्जैन : अब भस्म आरती में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, महाकालेश्वर मंदिर समिति का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि भस्म आरती में मौजूद रहने वाले पुजारियों के संदर्भ में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पहले कई बार देखा गया था कि श्रद्धालु भस्म आरती के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे, जिससे मंदिर के पवित्र माहौल में बाधा पहुंच रही थी.

बता दें कि पिछले काफी दिनों से लगातार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में रील बनाने के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद से ही मोबाइल के ले जाने पर रोक लगाए जाने की मांग उठ रही थी. इस मामले में मंदिर समिति के सुरक्षा अधिकारी जयंत सिंह राठौड़ ने बताया है कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में होने वाली भस्म आरती के दौरान मोबाइल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

प्रवेश द्वार पर ही जमा करना होगा मोबाइल

गुरुवार (23 जनवरी) से ये नियम लागू हो जाएगा.उन्होने बताया है कि श्रद्धालुओं से मोबाइल मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही जमा करवा लिए जाएगा और लौटते वक्त दिए गए टोकन नंबर में माध्यम से मोबाइल लौटा दिया जाएगा. के सुरक्षा अधिकारी जयंत सिंह राठौड़ ने आगे बताया कि मंदिर के पुजारी और सुरक्षाकर्मियाें के लिए क्या व्यवस्था रहेगी, इस पर उन्होने कहा कि हालांकि मंदिर के सुरक्षा कर्मियों और पुजारी, पुरोहितों के लिए ये निर्णय अभी लागू नहीं है.