नगरीय निकाय चुनाव : भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

रायपुर ,25 जनवरी 2025 (वेदांत समाचर )। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने राजनांदगांव के नगरीय निकायों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा की ओर से जारी सूची के अनुसार नगर पंचायत छुरिया अजय पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। साथ ही नगर पंचायत छुरिया में 15 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। वहीं, डोंगरगढ़ नगर पालिका के लिए 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। जबकि लालबहादुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र साहू को चुनावी मैदान में उतारा है, साथ ही लालबहादुर नगर पंचायत से 15 पार्षद प्रत्याशियों की भी लिस्ट जारी की है।