रायपुर ,25 जनवरी 2025 (वेदांत समाचर )। राजधानी के अवंति विहार इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर देर रात जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है, जहां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद देर रात तूल पकड़ गया और सुबह करीब चार बजे तक बवाल चलता रहा। मिली जानकारी के अनुसार, पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में चार युवकों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद घायल के जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर डाल दिया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर घायल युवक के पक्ष से 40-50 लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इससे घबराकर आरोपी युवक अपने घर में छिप गए। बावजूद इसके, विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था और हंगामा बढ़ता गया। सूचना मिलते ही विधानसभा थाना सीएसपी समेत कई थानों के प्रभारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। मामले की जांच जारी है।