चांदी में भी हॉलमार्क अनिवार्य करने की मांग: कमल सोनी

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से चांदी पर हॉलमार्क अनिवार्य करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा है कि सोने पर हॉलमार्क अनिवार्य करने के बाद अब चांदी पर भी यह प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।

इसके अलावा, एसोसिएशन ने आयात शुल्क घटाने, डेबिट-क्रेडिट कार्ड शुल्क समाप्त करने, और जीएसटी में कटौती करने की भी मांग की है। सोनी ने बताया कि वर्तमान में सोने और चांदी पर 6 प्रतिशत आयात शुल्क है, जिसे घटाकर 4 प्रतिशत किया जाना चाहिए। इससे सराफा उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा और उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार कम होगा।

एसोसिएशन ने जीएसटी में कटौती का सुझाव भी दिया है। सोनी ने कहा कि आभूषण निर्माण पर लगने वाले 5% जीएसटी को घटाकर 3% किया जाना चाहिए। इससे छोटे और मध्यम व्यापारियों को सीधा फायदा पहुंचेगा।

इसके अलावा, एसोसिएशन ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को पूरी तरह समाप्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए राहतकारी होगा।

एसोसिएशन ने सरकार से इन सिफारिशों पर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से व्यापारिक क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएंगे और उपभोक्ताओं के साथ व्यापारियों को भी फायदा होगा।