रायपुर,24 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, अमरेश कुमार मिश्रा ने दो पालियों में आयोजित बैठक में रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य राजपत्रित अधिकारियों को आगामी नगरीय और ग्रामीण निकाय चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में लंबित अपराध, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों, सायबर अपराध, यातायात व्यवस्था और नक्सल गतिविधियों की समीक्षा की गई। पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी चुनावों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान शस्त्र जमा कराने, अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भी निर्देश दिए गए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले और अवैध पार्किंग के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।