राजनांदगांव,24 जनवरी 2025। शहर के भाजपा कार्यालय चौक पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रांसफार्मर के ज्वलनशील ऑइल से भरा टैंकर पलट गया, जिससे पूरा ऑइल सड़क पर फैल गया। यह टैंकर नागपुर से रायपुर की ओर जा रहा था और गुजरात पासिंग की गाड़ी थी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। वार्ड नंबर 30 के पार्षद अमीन हुददा ने बताया कि टैंकर में ट्रांसफार्मर का ज्वलनशील ऑइल भरा हुआ था, जो सड़क पर फैल गया।
CG News : आसपास पेट्रोल पंप, बड़ी दुकानें और बीएसएनएल का ऑफिस था, जिससे हादसे की गंभीरता और बढ़ सकती थी। घटना के बाद पार्षद अमीन हुददा ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले इलाके की बिजली लाइन को बंद करवाया। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और पूरे इलाके को सुरक्षित किया। हादसे के तुरंत बाद टैंकर चालक और कंडक्टर मौके से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।