राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
कोण्डागांव,24 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने 25 जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया और नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि चुनाव में एक एक वोट बहूमुल्य होता है, इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान करना आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। कोई भी चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता है। इसमें सभी मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता अत्यंत जरूरी है। कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। खासकर युवा मतदाताओं से कहा कि वे स्वयं मतदान करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा नवीन मतदाताओं अमूल्या सिंह ठाकुर, हिमांश उसेण्डी, रवि कुमार जांगड़े, प्रियंका मण्डावी, वशिता मानिकपुरी और हियांश उसेण्डी को ईपिक कार्ड प्रदाय किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोतर महाविद्यालय कोण्डागांव के प्रोफेसर शशिभूषण कन्नौजे, फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्र 82 केशकल से बूथ लेवल अधिकारी भोज कुमार जैन और विधानसभा क्षेत्र 83 माकडी़ बूथ लेवल अधिकरी नम्मू राम पटेल को सम्मानित किया गया। साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में स्वीप गतिविधियों के संचालन में सहयोग हेतु नियुक्त कैम्पस अम्बैसडर छात्र-छात्राओं में शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोतर महाविद्यालय कोण्डागांव से मनेश कुमार यादव, सूर्यप्रकाश साहू, महेश बघेल केशकाल दण्डकारणय शासकीय महाविद्यालय केशकाल से मिथुन, अमृता, चैतूगांयता शासकीय महाविद्यालय फरसगांव से मुकेश कोर्राम, ज्योति जैन, नवीन शासकीय महाविद्यालय धनोरा से मुकेश्वर कश्यप, रूखमणी, नवीन शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुरी से तुलेश एवं चेतना बघेल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित बीएलओ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।