गरियाबंद,24 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। नगर पालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए जिला कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07706-241288 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के आदेश के तहत जिला बाल संरक्षण अधिकारी री अनिल द्विवेदी को कन्ट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उनके सहयोग के लिए चाईल्ड हेल्पलाईन के समन्वयक तुलेश्वर साहू को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी श्री तुलेश्वर साहू कन्ट्रोल रूम के निर्देशानुसार कन्ट्रोल रूम का प्रतिदिन निरीक्षण एवं संचालन की तैयारी करेंगे।