बिलासपुर, 24 जनवरी (वेदांत समाचार)। बिलासपुर पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानों में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 23.01.2025 को थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिली की घुटकू महामाई पारा में अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर कोनी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया।
आरोपी दुर्गा वर्मा पति अश्वनी वर्मा उम्र 31 साल साकिन महामाईपारा घुटकू थाना कोनी से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹2000 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही गई है।
पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ की सराहना की है। अवैध शराब/गांजा/नशा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा अवैध रूप से नशे के व्यापार करने पर रोक लगाना है।