कोरबा,24 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। रोटरी क्लब का कोरबा के तत्वाधान में एमजीएम नेत्र अस्पताल के द्वारा 28 जनवरी को जैन भवन कोरबा पुराना बस स्टैंड में नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के प्रतिष्ठित मित्र विशेषज्ञ इस कैम्प में अपनी सेवाएं देंगे। रोटरी क्लब की ओर से बताया गया कि सुबह 10:30 बजे से कैंप प्रारंभ होगा और शाम 6:00 बजे तक चलेगा। यहां पर सभी प्रकार की सेवाएं लोगों को निशुल्क प्राप्त होंगे। विभिन्न मामलों में पीडि़तों को दबाए और चश्मे भी प्रदान करने की व्यवस्था की जा रही है। आयोजक संस्था ने लोगों से अपील की होगी नेत्र संबंधी परेशानी होने पर वे अग्रिम पंजीयन कारण ताकि संबंधित तारीख को उन्हें यथा समय सुविधा प्राप्त हो सके