जूनागढ़,24 जनवरी 2025 : गुजरात के गिर जंगलों से एक रोमांचक घटना सामने आई है. यहां एक शेरनी ने 15 फीट की छलांग लगाकर नदी में बकरी का शिकार किया. इसके बाद पानी में तैरते हुए शिकार को मुंह में दबाए किनारे तक पहुंची. यह घटना कैमरे में कैद हुई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. गिर के जंगलों में शेरों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसीलिए आसपास के गांवों में शेर शिकार की खोज में अक्सर नजर आते हैं. ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है. शेरनी ने बकरी का शिकार करने के लिए बिलखा के मोटी मोनपरी के नजदीक 15 फिट गहरी उतावली नदी में छलांग लगा दी. नदी के बीचों बीच शिकार करने के बाद शेरनी मुंह में शिकार दबोचकर किनारे तक पहुंची. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
इस बारे में सीसीएफ आराधना साहू ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि ये वीडियो ग्रास राउंड, मोटी मोनपरी बिट, वीरपुर रेवेन्यू कोरवा पीर विस्तार का है, जिसमें शेरनी ने एक बकरी का शिकार किया है. कई बार शेरनी शिकार का पीछा करते हुए ऐसे पानी में छलांग लगा देती है. वैसे इस तरह के वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ाके की ठंड के बीच शेरनी ने नदी में छलांग लगा दी और फिर तैरकर बाहर निकल गई. गिर के जंगल में शेरों की संख्या 700 से भी ऊपर है, जबकि गिर जंगल का विस्तार 1412 वर्ग किमी है. ऐसे में शेरों के शिकार के लिए समस्या है. शेर गांवों के पालतू जानवरों की ओर चले जाते हैं. गांवों के नजदीक शेरों को शिकार आसानी मिल जाता है.