सलौनीकला धान खरीदी केंद्र में भ्रष्टाचार, मीडिया टीम को देख भागे जिम्मेदार
बिलाईगढ़,24 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। । बिलाईगढ़ विधानसभा के सलौनीकला धान उपार्जन केंद्र में बड़े भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। यहां किसानों से खरीदे गए 41.300 किलो धान को 26.800 किलो के कट्टों में बदलकर सरकार को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले में केंद्र के फड़ प्रभारी भरत चंद्रा, मंडी समिति के अध्यक्ष और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत उजागर हुई है। इस भ्रष्टाचार की जानकारी मिलते ही हमारी मीडिया टीम जब वहां पहुंची तो वहां के अधिकारी-कर्मचारी फरार हो गए। जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के भाग जाने से मामला और संदिग्ध हो गया।
फिलहाल इस घटना की सूचना कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को दी गई, जिसके बाद जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।