रोमानिया,23 जनवरी 2025 । राजधानी बुखारेस्ट के पास एक फ्लैट में रहने वाली 34 वर्षीय महिला की मौत के बाद उनके पालतू पग्स ने उनका शव खा लिया. यह घटना तब सामने आई जब पुलिस ने पांच दिनों से गायब महिला के फ्लैट का दरवाजा तोड़ा. मृतका, एड्रियाना नेगाओ, जो अंदा साशा के नाम से जानी जाती थीं, तर्गू जियू के एक फ्लैट में रहती थीं. उनके परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को सूचित किया था कि वह न तो फोन का जवाब दे रही हैं और न ही दरवाजा खोल रही हैं.
जब पुलिस और उनके रिश्तेदार फ्लैट पहुंचे, तो दरवाजा बंद मिला. फायर ब्रिगेड की मदद से दरवाजा तोड़ने पर पाया गया कि एड्रियाना का शव फ्लैट में पड़ा हुआ है, और उनके पास उनके दो पालतू पग्स थे. दोनों एड्रियाना के शव को खा रहे थे. पुलिस ने पाया कि पालतू पग्स, जो भूखे थे, दोनों ने शव को खा लिया था. घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस ने एड्रियाना की मौत की पुष्टि की. शव पर किसी तरह की हिंसा के निशान नहीं मिले. एड्रियाना का शव पोस्टमार्टम के लिए गोरज फॉरेंसिक मेडिसिन सर्विस भेजा गया, ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके. परिवार के सदस्य ने बताया कि एड्रियाना पांच दिनों से गायब थीं और उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही दरवाजा खोला था. पुलिस ने बताया कि शव जिस स्थिति में पाया गया, उससे पता चलता है कि एड्रियाना को मरे कई दिन हो चुके थे. शव पर कैडावेरिक लिविटी (रक्त का शरीर के निचले हिस्से में जमाव) के लक्षण दिखे.