कोरबा 23 जनवरी 2025 -नगर पालिक निगम कोरबा के प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस मौके पर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा, यह आयोजन प्रातः 7.30 बजे रखा गया है, निगम प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए ध्वजारोहण करेंगे। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गणतंत्र दिवस समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।