CG NEWS:जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा,23 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) | जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, नाबालिग बालिका को 6 जनवरी 2025 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इसके बाद थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई थी।

विवेचना के दौरान आरोपी राजा लहरे उर्फ मझला को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसने शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दैहिक शोषण करने का अपराध किया था।

आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय, थाना प्रभारी अकलतरा, प्र.आर.शरीफुददीन, म.आर.अंजना लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।