सरकारी दफ्तरों में विद्युत लाइन बंद, बिजली विभाग ने काटे कनेक्शन

पंखाजूर,23 जनवरी 2025। बिजली विभाग इन दिनों एक्शन मोड़ पर है। बिजली बिल जमा नहीं करने वाले डिफॉलटरों पर अब कार्यवाई शुरू हो गई है। बिजली विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है। कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में बिजली विभाग ने कार्यवाई करते हुए 49 सरकारी दफ्तरों का बिजली का कनेक्शन काट दिए है। व्यक्तिगत और सरकारी दफ्तरों में कुल बकाया 2 करोड़ 47 लाख 50 हजार 84 रुपये है। सभी बकायदारों पर भी विभाग ने कार्यवाही की चेतावनी दी है।

दरअसल पखांजूर नगर पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय समेत कई सरकारी दफ्तरों की बिजली कनेक्शन कटी गई है, बता दे की सरकारी दफ्तरों में लगभग 18 लाख बिजली बिल बकाया है। वहीं पखांजूर क्षेत्र में 309 कनेक्शनों में व्यक्तिगत और सरकारी दफ्तरों में कुल बकाया 2 करोड़ 47 लाख 50 हजार 84 रुपये है। सभी बकायदारों पर भी विभाग ने कार्यवाही की चेतावनी दी है। जानकारी है की उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत वितरण केन्द्र के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं ने क्षेत्र के शासकीय विभागों को नोटिस दिया है। जिसमे मार्च तक बकाया बिजली बिल का भुगतान करने कहा गया है। वहीं नोटिस का ध्यान नहीं देने पर कनेक्शन काटने के बाद मीटर भी उखाड़े जाएंगे।