शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

मुंबई/नई दिल्ली,23 जनवरी 2025: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ खुला, लेकिन थोड़ी देर बाद बाजार में सुधार देखा गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 136.01 अंक गिरकर 76,268.98 अंक पर और एनएसई निफ्टी 46.65 अंक घटकर 23,108.70 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि, कुछ समय बाद बाजार में तेजी लौटी और दोनों प्रमुख सूचकांकों में बढ़त देखने को मिली।

सेंसेक्स 152.54 अंक (0.20%) बढ़कर 76,557.53 अंक पर और निफ्टी 37.10 अंक (0.16%) बढ़कर 23,192.45 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान रुपये में भी गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में यह 86.40 के स्तर पर पहुंच गया, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,026.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली, जिसने घरेलू बाजारों को थोड़ी सहारा दिया। इसके बावजूद, शुरुआती कारोबार में बाजार ने गिरावट के बाद सुधार किया, जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली।