रायपुर में पुलिसकर्मी ने की युवती की पिटाई, सरेआम लात घूंसे बरसाया

रायपुर,23 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर 15 जनवरी से 14 फरवरी सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है।

इस दौरान ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिसकर्मियों ने नियमों को तोड़ने वालों को समझाइश भी दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी एक युवती के साथ गुंडागर्दी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल हम बात कर रहे हैं राजधानी रायपुर की है जहां रोड क्रॉस कर रहे पुलिसक​र्मी की गाड़ी को तेज रफ्तार से आ रही युवती ने टक्कर मार दी।

गाड़ी को टक्कर लगते ही पुलिसकर्मी ने अपना आपा खो दिया और बीच सड़क पर ही मारपीट करने लगे। पुलिस जवान का युवती से मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में पुलिस जवान को युवती पर लात घूंसे बरसाते हुए साफ देखा जा सकता है।

वहीं, जब युवती मामले की शिकायत करने खम्हाडीह थाने पहुंची तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने शिकायत तो दर्ज नहीं कि बल्कि उसे बिना सुनवाई के ही वापस भेज दिया।