प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई बाजार में निक्षय – निरामय (टीबी मुक्त) छत्तीसगढ़ अभियान के तहत निक्षय – शिवर का हुआ आयोजन

भिलाई बाजार,19 जनवरी 2025:( वेदान्त समाचार ) । – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई बाजार में निक्षय निरामय (टीबी मुक्त) छत्तीसगढ़ अभियान के तहत निक्षय शिवर लगाया गया । जिसमें आसपास के गांव भिलाई बाजार, छिंदपुर, रलिया, मुढ़ाली, कटसीरा, सलोरा, जपेली, सोनपुरी, सलोरा, बाता, नराईबोध सहित आसपास से सैकड़ों की संख्या में लोग द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर पंजीयन करा एक्स रे जांच कराया गया। स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे एक्सरे वाहन द्वारा शिविर लगाया गया जिसमें जिला क्षय अधिकारी डॉ. बी.आर रात्रे एवं उनकी टीम द्वारा उच्च जोखिम वाले संदेहास्पक मरीजों का निःशुल्क एक्स रे द्वारा जांच किया गया ।

डॉ. रात्रे ने बताया कि टीबी के प्रमुख लक्षण 2 हफ्ते से अधिक खांसी, खांसते हुए मुंह में खून आना, शाम को चढ़ने वाला बुखार, वजन कम होना, खांसी के साथ बलगम आना, भूख कम होना, ये सब लक्षणों का होना टीबी हो सकता है , टीबी बैक्टीरिया से फैलने वाला संक्रामक रोग है जिसका शिकार कोई भी हो सकता है, टीबी के रोगाणु मरीज के खांसने या छींकने से हवा में मिल जाते हैं और दूसरों को भी संक्रमित करते हैं, टीबी लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लें। बलगम जांच से टीबी का पता लगाया जा सता है। टीबी का इलाज दवा से 6 से 8 माह में हो सकता है। शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. एस. कंवर, डॉ. पुरुषोत्तम तिवारी, डॉ. चंद्रकांता तिवारी, अजय पैकरा, टिकेश्वर साहू, रवि मन्नेवार, कमल खरे एवं क्षेत्र की सभी कर्मचारियों व एमटी मितानिनो का विशेष सहयोग रहा ।