शांति नगर कुसमुंडा में 20 जनवरी से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराएंगे प्रणव महराज

भिलाई बाजार,19 जनवरी 2025:( वेदान्त समाचार ) । – कुसमुंडा के समीपस्थ ग्राम शांति नगर में 20 जनवरी से 27 जनवरी तक पतित पावन करने वाली दिव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है , इस आयोजन की तैयारी आयोजक परिवार के द्वारा भली भांति की गई है ,, कार्यक्रम की शुरवात कलश यात्रा के साथ होगी और हवन पूर्णाहुति के साथ समापन होगी ,, समाजसेवी और आयोजक काछी परिवार ने धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आवाहन किया है ताकि पुण्य लाभ अर्जित किया जा सके ,,

व्यास पीठ से कथा का वाचन पं. प्रणव जी महराज रलिया बाहनपाठ वाले करेंगे, 20 जनवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे से भव्य कलश यात्रा वेदी पूजन के साथ पावन कथा का शुभारंभ होगा, कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक भगवान और भक्तो विभिन्न प्रसंगों की कथा सुनाई जाएगी, कथा प्रसंगों में महाभारत प्रसंग , कपिलो आख्यान , वामन अवतार, समुंद्र मंथन , श्री राम कृष्ण प्राकट्य उत्सव बाल लीला सुदामा चरित परीक्षित मोक्ष इत्यादि अन्य कई प्रसंगों पर प्रकाश डाला जाएगा ,, आयोजक जगदीश भोपाल मनीषा काछी एवम् समस्त परिवार कथा श्रवण हेतु सभी भक्तो का आवाहन किए हैं।