चैंपियंस ट्रॉफी : चुनी गई टीम पर भड़के भज्जी…, बोले-घरेलू क्रिकेट का क्या फायदा?, आकाश-पठान ने बताई भारत की कमजोरी

नईदिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं। हालांकि, तब के और अभी के समय में काफी अंतर है, लेकिन चयनकर्ताओं ने फिर से अपने पुराने धुरंधरों पर विश्वास जताया है। चुनी गई इस टीम पर अब पूर्व क्रिकेटरों और राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हरभजन सिंह से लेकर इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने इस पर रिएक्शन दिया है। भज्जी ने तो घरेलू क्रिकेट और टूर्नामेंट्स की जरूरत पर सवाल उठाए हैं। वहीं, पठान और आकाश ने टीम में कमजोर पक्ष को गिनाया है।

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने करुण नायर को न चुने जाने को लेकर चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘जब आप खिलाड़ियों के फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर उनका टीम में चयन नहीं करते तो क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है? #करुण नायर।’ करुण ने शनिवार को खत्म हुए विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक की मदद से 779 रन बनाए। वह प्रचंद फॉर्म में दिखे और छह बार नॉट आउट रहे।

इरफान पठान ने एक्स पर चार पॉइंट्स में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम पर अपनी राय रखी। उन्होंने लिखा-

  • टीम में एक और तेज गेंदबाज को शामिल किया जा सकता था। जब आपको पता हो कि टीम में चोटिल खिलाड़ी हैं।
  • शुभमन गिल कप्तानी के लिए सही रास्ते पर हैं। उन्होंने वनडे में एक शानदार साल बिताया है।
  • सिराज को टीम में शामिल नहीं करने की वजह वजह कार्यभार प्रबंधन हो सकता है। उनके वनडे में आंकड़े अच्छे हैं।
  • अगर मैं संजू सैमसन होता, तो मैं काफी निराश होता। चयनकर्ताओं को नीतीश कुमार रेड्डी पर भी विचार करना चाहिए था।’

पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी गेंदबाजों पर ही बात की। उन्होंने एक्स पर गेंदबाजी को ही कमजोरी बताया। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ तीन तेज गेंदबाज चुने गए हैं। इनमें से दो को फिटनेस आधारित समस्याएं हैं। एक वनडे में भारत के नियमित गेंदबाज नहीं हैं। फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में दुबई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए मैं एक स्पिनर ऑलराउंडर की जगह सिराज को चुनता।’

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि टीम का चयन सही तरीके से किया गया है। उन्होंने खास तौर पर पंजाब के दो खिलाड़ियों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का नाम लिया। योगराज ने शुभमन को भविष्य का भारतीय कप्तान बताया और अभिषेक को टीम में शामिल करने की वकालत की।

संजू सैमसन को भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) को दोषी ठहराया है। थरूर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए सैमसन को टीम से बाहर करने के लिए केसीए को दोषी ठहराया और दावा किया कि इसके कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा। थरूर ने बताया कि कैसे सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने में असमर्थता के बारे में केसीए को पहले ही सूचित कर दिया था।

थरूर ने एक्स पर लिखा, ‘केरल क्रिकेट एसोसिएशन और संजू सैमसन की दुखद गाथा। सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के बीच प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने में असमर्थता पर खेद व्यक्त करते हुए केसीए को पहले ही लिखा था और इसके बाद वह तुरंत केरल की टीम से बाहर कर दिए गए। इसके चलते अब सैमसन को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। एक बल्लेबाज जिसका विजय हजारे में उच्चतम स्कोर 212* है, जिसका भारत के लिए वनडे मैचों में औसत 56.66 है (जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी आखिरी पारी में शतक भी शामिल है), क्रिकेट प्रशासकों के अहंकार के कारण उसका करियर नष्ट हो रहा है। क्या केसीए मालिकों को यह बात परेशान नहीं करती कि संजू को बाहर करके उन्होंने यह सुनिश्चित कर दिया कि केरल विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भी न पहुंचे? यह उन्हें कहां ले जाएगा?’