CG:बाजार से गांव लौट रहे मोटरसाइकिल चालक को माजदा ने चपेट में ले 100 मीटर तक घसीटते ले गया मौके पर दोनों की मौत

बेमेतरा,19जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) | बेमेतरा ग्राम पंचायत दाढ़ी थाना अंतर्गत छिरहा बाजार से अपने गांव लौट रहे मोटरसाइकिल चालक पूर्व सरपंच कठौतिया ढालचंद साहू एवं रामचंद्र पटेल को सामने से आ रही अनियंत्रित गति से माजदा वाहन अपने चपेट में लेते हुए रौंदते हुए निकल गई मोटरसाइकिल चालक पूर्व सरपंच और साथी रामचंद्र पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।


घटक संबंध में जानकारी देते हुए दाढ़ी थाना के टी आई भुनेश्वर यादव ने बताया कि घटना 18 जनवरी के शाम करीब 7:30 बजे की है माजदा वाहन सीजी 25 बी 0156 के चालक नियंत्रित गति से कठोतिया से छिरहा की आ रही थी वही मोटरसाइकिल चालक पूर्व सरपंच कठौतिया ढालचंद साहू एवं साथी रामचंद्र पटेल 45 वर्ष के साथ मोटर सायकल से अपने गांव कठौतिया लौट रहे थे माजदा वाहन का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए सीधे मोटरसाइकिल चालक को चपेट में लेते हुए करीब 100 मीटर दूरी तक घसीटते हुए सड़क किनारे स्थित रमेश जायसवाल के खेत में माजदा जाकर खड़ी हो गई घटना की जानकारी गांव वालों को मिलते ही मौके पर भारी भीड़ पहुंच कर अज्ञात लोगों ने माजदा वाहन पर आग लगा दिया जिससे वाहन पूरी तरह जल गई है। घटना के बाद वही मौके से मजदा वाहन चालक फरार हो गया। ग्रामीणों की भीड़ ने माजदा वाहन को आग के हवाले कर दिए देखते ही देखते पूरा वाहन जल गया पुलिस जैसे तैसे आग के हवाले वाहन को बुझा कर आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस समझा बुझाकर उनके घरों को भेज दिया और अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध 106 (1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार कार्यक्रम

बेमेतरा जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत कठौतिया में पूर्व सरपंच ढाल चंद साहू 53 वर्ष एवं साथी रामचंद्र पटेल 45 वर्ष की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत हो जाने पर गमगीन माहौल में पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 2:00 बजे के बाद गांव की ही स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कार्यक्रम कर दिया गया बड़े ही गमगीन माहौल में गांव से दोनों की अर्थी अंतिम संस्कार के लिए निकली गई इस अवसर पर गांव के एवं आसपास के समाज के अलावा नागरिक उपस्थित थे पूर्व सरपंच नारायण साहू एवं ग्राम पंचायत कठौतिया के सरपंच सुजीत पटेल ने बताया कि अनियंत्रित गति से सड़क में वाहन का संचालन हो रहा है ग्रामीण क्षेत्र में जब से सड़के बनी है और पुलिस के द्वारा वाहन की चेकिंग नहीं करने के कारण लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल फोर व्हीलर वालों का प्रचलन लगातार बढ़ते ही जा रहा है जिससे जनधन की हानि हो रही है सरपंच सुजीत पटेल ने बताया कि परिवार और समाज की सभी लोगों की उपस्थिति में वाहन दुर्घटना में मारे पूर्व सरपंच ढाल चंद साहू एवं रामचंद्र पटेल का पोस्टमार्टम के बाद गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कार्यक्रम कर दिया गया।