कोरबा, 19 जनवरी (वेदांत समाचार)। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के भूतपूर्व छात्रों ने अपने कॉलेज के रजत जयंती वर्ष का आयोजन किया। यह आयोजन 1997 बैच के छात्रों द्वारा किया गया था, जिसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन के लगभग 60 छात्र/छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस एस पटेल थे, जिन्होंने सभी आए भूतपूर्व विद्यार्थियों को कॉलेज की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान किए। प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि कॉलेज से पासआउट हुए सभी बैच के विद्यार्थी बहुत अच्छे जगह प्लेस्ड हैं और उन्हें एलुमिनी मीट के माध्यम से जुड़ने को कहा।
भूतपूर्व छात्र/छात्राओं द्वारा प्राचार्य, प्रोफेसर एवं सभी स्टाफ को मोमेंटो भेंट किए गए। कार्यक्रम में गुलाब सिंह ध्रुवे द्वारा डांस एवं गायन की प्रस्तुति दी गई। यह आयोजन पूरे दिनभर आनंदमय वातावरण में संपन्न हुआ।