रायपुर,19जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे। साथ ही, धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. प्रदेश में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है, जिसमें से 125 लाख मीट्रिक टन का निराकरण केंद्रीय और राज्य पूल में होगा। अतिशेष 40 लाख मीट्रिक टन धान की नीलामी प्रक्रिया पर भी निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा, प्रदेश में लंबित राजनीतिक प्रकरणों और विभागों के अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।