यामी गौतम लिए खुशखबरी. एक्ट्रेस जल्द ही गुजराती लड़के की दुल्हन बनते हुए नजर आएंगी. इसके लिए उन्होंने एक विज्ञापन भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने होने वाले दूल्हे के सामने कई शर्ते रही हैं.
इससे पहले की आप कुछ और सोचें, साफ कर दें कि हम बात एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘धूम धाम’ की कर रहे हैं. आज इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर हो गया है, जिसमें अखबार में दिए गए विज्ञापन में फिल्म के लीड रोल यामी गौतम और प्रतिक गांधी ने अपने होने वाली साथी को लेकर कई तरह की मांग राखी है और इसका टाइटल है ‘ग्रूम वांटेड’ और ‘ब्राइड वांटेड’. इस पोस्टर को देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. ऐसे में आइए बताते हैं कि उनकी फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी.