बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबरों के अनुसार एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के सेट पर घायल हो गए हैं.
एक्टर के साथ-साथ सेट पर कई और लोगों को भी चोट लगी है. जानकारी के अनुसार एक्टर फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के गाने की शूटिंग कर रहे थे. तभी उनके साथ ये हादसा हुआ है.
शूटिंग के दौरान घायल हुए अर्जुन कपूर
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ की शूटिंग रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में चल रही थी. यहां एक्टर एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. तभी अचानक सेट की छत गिर गई और इसकी वजह से एक्टर चोटिल हो गए. खबरों के अनुसार इस हादसे में अर्जुन कपूर के साथ एक्टर-फिल्ममेकर जैकी भगनानी और डायरेक्टर मुदस्सर अजीज को भी चोट लगी है.
एक्टर समेत घायल हुए कई लोग घायल
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के एम्प्लोयी अशोक दुबे ने इस घटना पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि, ‘जब गाने की शूटिंग हो रही थी तो उसके बेस की वजह से सेट भी हिलने लग गया था. इसका असर छत पर भी हुआ और वो अचानक गिर गई. हादसे में अशोक दुबे को भी सिर और हाथ में चोट लगी है. साथ ही अर्जुन और जैकी चोटिल हो गए हैं.’
कब रिलीज होगी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’
आपको बता दें अर्जुन कपूर के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस भूमी पेडनेकर भी नजर आने वाली हैं. दोनों के लव ट्रायंगल की ये फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें कि दो दिन पहले एक्टर सैफ अली खान भी एक हादसे का शिकार हुए थे. उनके घर में घुसकर एक शख्स ने एक्टर पर चाकू से वार किया था.