बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान में चाकूबाज आरोपी और दो अपचारी बालक गिरफ्तार

बिलासपुर, 18 जनवरी (वेदांत समाचार)। बिलासपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चाकूबाज आरोपी लक्की उर्फ छोटे लाल चौहान और दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी लक्की उर्फ छोटे लाल चौहान ने सोशल मीडिया पर धारदार चाकू के साथ फोटो अपलोड किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।