कोरबा जिले के आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा में महिलाओं ने शराब के खिलाफ बड़ा कदम उठाया

कोरबा ,19जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। जिले के आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा में महिलाओं ने शराब के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने शराब से भरे दर्जनों जरीकेन जलाकर नष्ट कर दिए और महुआ पास को भी खत्म किया। यह कार्रवाई कलमीभाठा मोहल्ले में पुलिस की मौजूदगी में की गई। महिलाओं ने पहले उरगा पुलिस को सूचित किया और फिर अवैध शराब निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया।

महिलाओं ने कहा है कि वे गांव में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि शराब के कारण गांव में अवैध गतिविधियां बढ़ रही थीं। लोग घरों में मारपीट और गाली-गलौज कर रहे थे, और युवा पीढ़ी भी नशे की गिरफ्त में आ रही थी।

महिलाओं ने इस मुद्दे को लेकर विधायक फूल सिंह राठिया को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन आबकारी विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।