रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर EOW का छापा : 9 लाख रुपये कैश, 2 दुकान, 3 प्लाट, 3 दोपहिया व 3 कार!

उज्जैन। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की उज्जैन इकाई ने शनिवार को जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक के यहां आय से अधिक संपत्ति मामले में छापा मारा है।

टीम को अब तक सहायक प्रबंधक की छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की जानकारी मिली है। इसमें बसंत विहार में दो मकान, तीन प्लाट, दवा बाजार में दो दुकान, तीन दोपहिया व तीन कार व नौ लाख रुपये नकद मिले हैं। इसके अलावा तीन बैंक लाॅकर व कई बैंक खातों की जानकारी भी सामने आई है।

ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक अनिल कुमार सुहाने निवासी बसंत विहार कॉलोनी के बारे में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। इसके आधार पर जांच की गई थी। शनिवार को सोहाने के बसंत विहार स्थित निवास पर छापे की कार्रवाई की गई है।