कोरबा जिले में जनपद सदस्य द्वारा स्वामित्व कार्ड पट्टा वितरण

कोरबा,19 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले के हरदी बाजार पाली ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक पांच के जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर ने बम्हनीकोना एवं नेवसा में किसानों को शासन के योजना का लाभ दिलाते हुए स्वामित्व योजना से भूमि का मालिकाना हक पट्टा वितरण किया।

जनपद सदस्य ने हितग्राहियों को जानकारी देते हुए बताया कि इस पट्टे से किसी भी बैंक से लोन मिल सकता है और मालिकाना हक होने में किसानों को कई तरह की लाभ मिल सकता है। इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच घनश्याम सिंह नेटी, सचिव सीताराम साहू, पटवारी जितेंद्र पाटले, ओमप्रकाश धीवर, उप सरपंच, पंचगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।