बैकुंठपुर,18जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। क्षेत्र में एक बार फिर से बाघ का मूवमेंट होने की जानकारी मिली है। पटना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के जनतापारा में राजाराम यादव की एक भैंस का शिकार बाघ ने किया। वहीं दूसरे मवेशी पर हमला कर घायल कर दिया। बाघ के लगातार गांव के आसपास विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग कैमरा लगाकर बाघ की निगरानी कर रहा है। हालांकि अब तक अच्छी बात यह है कि बाघ ने किसी ग्रामीण को अपना शिकार नहीं बनाया है। रेंजर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि बीते तीन महीने से कटकोना, टेमरी समेत तेंदुआ गांव में बाघ का मूवमेंट हो रहा है। बता दें कि बाघ के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे उनकी दिनचार्या भी प्रभावित हुई है।