समाज कल्याण विभाग की पहल से सभी दिव्यांगों को विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी का मिल रहा लाभ
पेंशन, दिव्यांग सहायक उपकरण जैसी सरकारी सुविधा लेने के लिए यूडीआईडी प्रमाण पत्र आवश्यक
आए हुए दिव्याँगजनों को नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ संकल्प दिलाया गया
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 जनवरी 2025(वेदांत समाचार)/समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी बनाने हेतु प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा सक्षम शनिवार की थीम पर प्रत्येक माह आयोजित हो रहे प्रमाणीकरण शिविर से अनेक दिव्यांग जन लाभान्वित हो रहे हैं।
समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्देशन में आयोजित शिविर में सीएचएमओ डॉ एफआर निराला, सहायक संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, डीपीएम नंदलाल इजारदार, बीएमओ डॉ आर एल सिदार, डॉ बीपी साय, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रूपेंद्र साहू, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ डोलेश्वर पटेल, नेत्र सहायक अर्जुन बेहरा, ऑडियोलॉजिस्ट चक्रधर पटेल, नेल्सन साव, कैंप सहायक एमआर महेश का विशेष योगदान रहा।
शिविर में उपस्थित 136 दिव्यांग जनों में से 111 दिव्यांग जनों को यूडीआईडी हेतु चिन्हित किया गया , साथ ही जरूरतमंद दिव्यांगजनों को उचित परामर्श दिया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को मिल रही सुविधा से दिव्यांग और उनके परिजनो में खुशी की लहर देखी गई। शिविर में कुल पंजीयन 136 यूडीआईडी हेतु चिन्हित 120, दृष्टि बाधित के 18, अस्थिबाधित के 67, मानसिक मंद के 08 ,श्रवण बाधित के 20, सिकिल सेल के 6, सेरेब्रल पल्सी के 01 दिव्यांग का विशिष्ट पहचान पत्र बनाने हेतु पंजीयन हुआ। शिविर में आए दिव्यांग जनों को विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ संकल्प दिलाया गया।