रायपुर,18जनवरी 2025 (वेदांत समाचार): राजधानी रायपुर के माना तूता में समायोजन की मांग को लेकर धरना दे रहीं 300 बीएड सहायक शिक्षकाएं शनिवार सुबह 6:00 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के सामने पहुंच गईं। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद वे तीन घंटे तक गेट के बाहर बैठकर अपनी मांगों को लेकर विरोध जताती रहीं।
लगभग तीन घंटे तक वित्त मंत्री से मुलाकात की उम्मीद में शिक्षकाएं वहीं बैठी रहीं, लेकिन मंत्री ने उनसे मिलने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। इसके बाद, पुलिस ने प्रदर्शन कर रही शिक्षिकाओं को जबरिया बसों में बैठाकर वहां से हटा दिया। यह धरना पिछले एक महीने से माना तूता में जारी था, जिसमें समायोजन की मांग की जा रही थी।