रायपुर, 18 जनवरी (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 989.600 किलोग्राम गांजा का विधिसम्मत नष्टीकरण किया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है।
नष्टीकरण की कार्रवाई में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और उपायुक्त आवकारी रामकृष्ण मिश्रा शामिल थे।
गांजा को सिलतरा स्थित एक निजी पावर प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई पर्यावरण विभाग से अनुमति मिलने के बाद की गई है।