कोरबा, 18 जनवरी । कोरबा जिले में balco-कोरबा मार्ग में दर्शनीय पर्यटक स्थल काफी पॉइंट के समीप घूमने गए युवा जोड़े पर अज्ञात लोगो ने प्राण घातक हमला कर दिया। सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में युवक-युवती को छोड़कर हमलावर फरार हो गए। परिवार के साथ काफी पॉइंट घूमने गए लोगों की नजर जब खून से लथपथ पड़े इन पर गई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
गंभीर हालत में उक्त युवक-युवती को 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज कोरबा लाया गया है। पुलिस इस हमले के लिए जिम्मेदार अज्ञात लोगों के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही हैं।