सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर दुबई भागा गुड्डू मुस्लिम, 5 लाख का था इनाम

प्रयागराज,18जनवरी 2025। करीब दो साल पूरे होने को आए और प्रयागराज का बमबाज गुड्डू मुस्लिम अभी तक रहस्य ही बना हुआ है। हालांकि अब अतीक अहमद गैंग के इस खास सदस्य के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह शातिर अपराधी पिछले महीने ही दुबई भाग निकला है। जिस गुड्डू को पुलिस यहां देश के चप्पे-चप्पे में तलाश कर रही है, वह फर्जी पहचान पर पासपोर्ट तैयार करवाकर चुपचाप निकल चुका है।

दरअसल केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ गुड्डू मुस्लिम से जुड़ी अहम सूचना शेयर की है। बताया है कि बीते 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से वह दुबई रवाना हो गया। गुड्डू ने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से दुबई चला गया। गुड्डू काफी शातिर अपराधी है। वह अतीक के साथ ही यूपी और बिहार के कई माफियाओं के लिए काम करता रहा है।

5 लाख का इनाम घोषित

24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल और सरकारी गनर की हत्या के मामले में गुड्डू फरार चल रहा है। गुड्डू के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के साथ ही प्रशासन ने 5 लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ है। पुलिस और एसटीएफ गुड्डू की तलाश में राजस्थान से लेकर ओडिशा और दिल्ली सहित अन्य कई जगहों पर छापा मारती रही लेकिन ववह हाथ नहीं लगा।

बमबाज गुड्डू मुस्लिम एक अबूझ पहेली बना हुआ है क्योंकि पुलिस कस्टडी में मारे जाने से पहले माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ गुड्डू को लेकर कुछ खुलासा करने वाला था। लेकिन वह कुछ बता पाता, इससे पहले हमलावरों की गोली से वह मारा गया। तब से गुड्डू मुस्लिम को लेकर कई चर्चाएं हैं। वह बम से हमला करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था।

कोई उसे अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर का सूत्रधार बताता है तो कुछ का कहना है कि वह फरारी काटने में माहिर है इसलिए पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। लेकिन पुलिस शाइस्ता को भी आज तक तलाश नहीं पाई है। गौरतलब है कि उमेश पाल कांड में मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर हो गया था। वहीं अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या हो गई थी।