CG :जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

धमतरी,18 जनवरी 2025:( वेदांत समाचार )। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री नम्रता गांधी की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सभी स्कूल एवं आंगनवाड़ी के 100 गज के दायरे में कोटपा अधिनियम 2003 के उल्लघंन पर प्रतिबंध सुनिश्चित करना, सभी सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त करना,

प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा धारा 4 और 6 के उल्लंघन के तहत चालानी कार्रवाई, सभी शासकीय भवनों एवं कार्यालय में तंबाकू मुक्त किए जाने हेतु प्रचार प्रसार एवं स्कूलों कालेजों के 100 गज के दायरे में और सभी विभागों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र सुनिश्चित करने कहा गया।

बैठक में बताया गया कि कोटपा अधिनियम को सुचारू रूप से लागू करने हेतु बस स्टैंड, सभी सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त किया जाने एवं सभी विभागों  में नोडल अधिकारी नामांकित किया जाना है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.प्रिया कंवर ने बताया कि सभी कार्यक्रम के साथ समन्वय करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह एवं आवश्यक तैयारी हेतु विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।