KORBA:इमली छापर चौक पर कोयला लोड ट्रेलर पलटने से हड़कंप, चालक को मामूली चोटें।

कोरबा,18 जनवरी (वेदांत समाचार)।जिले के कुसमुंडा की ओर से कोयला लोड कर जा रही ट्रेलर इमली चौक पर पलट गई। इस हादसे में चालक को मामूली चोट आई है, जबकि सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रेलर भी पलटे हुए ट्रेलर से गिरे कोयले की ढेर से फंस गई। हादसा आज शनिवार की तड़के सुबह की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुसमुंडा खदान की ओर से कोयला लोड कर निकली ट्रेलर CG 15 AC 4719 इमली छापर फटाक पार करते ही मोड के पास पलट गई। हादसे के समय सड़क पर लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

इमली छापर चौक पर कच्ची सड़क और गड्ढे ऐसे हादसों की वजह बनते जा रहे हैं। इसके अलावा, चौक चौराहों पर ट्रेलर चालकों द्वारा पार्किंग का अड्डा बना दिया गया है, जिससे अन्य वाहनों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।