रायपुर, 18 जनवरी । छत्तीसगढ़ में आगामी निकाय चुनावों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। हैदराबाद से आई विशेषज्ञों की एक टीम रायपुर पहुंची है, जो EVM मशीनों की जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही है। इस टीम में 165 विशेषज्ञ, इंजीनियर और तकनीकी स्टॉफ शामिल हैं, जो मशीनों की समुचित जांच और परीक्षण कर रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के पास कुल 20,000 बैलेट यूनिट्स और 10,000 कंट्रोल यूनिट्स मौजूद हैं। इन यूनिट्स को राज्य निर्वाचन आयोग के स्टोर रूम में सुरक्षित रखा गया है। विशेषज्ञों द्वारा की जा रही इस जांच प्रक्रिया को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारी आश्वस्त हैं कि सभी मशीनें सही तरीके से काम करेंगी और चुनाव पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न होंगे।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में आखिरी बार निकाय चुनाव 2014-15 में EVM के माध्यम से हुए थे, और अब एक बार फिर इन मशीनों का प्रयोग निकाय चुनावों में किया जाएगा। EVM के इस्तेमाल से चुनाव प्रक्रिया में तेज़ी और पारदर्शिता की उम्मीद जताई जा रही है।