रायपुर,18 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एडिशनल एसपी, डीएसपी और टीआई के ट्रांसफर लिस्ट आने वाले 48 घंटों में कभी भी जारी हो सकती है।
इस लिस्ट में एडिशनल एसपी के 12, डीएसपी के 12 और टीआई के लगभग 15 नाम शामिल होने की संभावना है। खबरें हैं कि एडिशनल एसपी की लिस्ट में कुछ नाम चौंका सकते हैं, खासकर उन लोगों के नाम जिन्हें बीजेपी सरकार गठित होते ही रवानगी दे दी गई थी और अब वे मैदानी इलाकों में वापसी करते दिखाई देंगे।