BREAKING : तेज रफ्तार दो बाइकों में भिड़ंत, फिर ट्रक ने कुचला, भयानक था दृश्य…

जांजगीर चांपा,17जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) | जांजगीर चांपा जिले के सुकली मार्ग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो बाइक में जोरदार भिड़ंत होने के बाद पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को कुचला दिया। हादसे में दोनो बाइक चालकों को हल्की चोट आई है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।डायल 112 में पदस्थ आरक्षक अभिषेक जायसवाल से जानकारी मिली शुक्रवार की सुबह ग्राम सुकली मुख्य मार्ग नहर पुल के पास दो बाइक में पहले टक्कर हुई। जिसमें एक बाइक में सवार दुर्गेश धोबी जोकि अकलतरा क्षेत्र का रहने वाला है वह बाइक से उछल कर दूर जा गिरा । वही दूसरे बाइक में दो लोग सवार थे तीनो को हल्की चोट आई है। तभी नवागढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट लेते हुए कुचला है और मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया।


पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।